
CG : व्यापम ने 8वीं पास के लिए निकाली भर्ती
व्यापम ने वार्ड बॉय और आया के 50-50 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 2 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है.
शैक्षणिक योग्यता दोनों ही पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये, ओबीसी को 250 तथा एससी/एसटी व पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 200 रुपये भुगतान करना पड़ेगा.
ऑफिसियल नोटीफिकेशन – वार्ड बॉय
ऑफिसियल नोटीफिकेशन – वार्ड आया
अन्य सम्बंधित खबरें