नेपाल में आंदोलन : 34 की मौत, 11,000 से ज्यादा लोग घायल
नेपाल में जारी Gen- Z आंदोलन ने गंभीर रूप ले लिया है। अब तक इस आंदोलन में 34 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 11,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
नेपाल में जारी Gen- Z आंदोलन ने गंभीर रूप ले लिया है। अब तक इस आंदोलन में 34 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 11,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राजधानी काठमांडू सहित कई प्रमुख शहरों में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते कर्फ्यू और निषेधाज्ञा लागू की गई है।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि वे संवैधानिक दायरे में रहते हुए जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति से आंदोलन का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की है।
मुख्य विपक्षी दल सीपीएन (यूएमएल) समेत कई अन्य पार्टियों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हल निकालने की मांग की है।
काठमांडू घाटी में 12 सितंबर की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। मोरंग नगर पालिका (कोशी प्रांत) और चितवन (बागमती नदी के पास) में शाम 7 बजे तक निषेधाज्ञा जारी है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब फिर से सुरक्षा प्रबंधों के बीच चालू कर दिया गया है, और यात्रियों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। सप्तरी जेल से 192 कैदियों के भागने की कोशिश को नाकाम किया गया है। रामेछाप जिले में दो लोगों की मौत की खबर है।