
सरायपाली : गले लगने के दौरान धारदार हथियार से कई बार किया वार
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बानीगिरोला बस्ती में गले लगने के दौरान चाकू से कई बार वार करने के मामले में थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं. 08 झिलमिला सरायपाली निवासी गजानंद साहू ने पुलिस को बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है. 22 सितम्बर को शाम करीब 4 बजे वह हाट बाजार बैदपाली के पास खड़ा था. तभी सैयद सलमान , दिनेश राजपूत के साथ अपने मोटर सायकल से आया. सैयद सलमान अली ने गजानंद साहू
को चल तेरे-मेरे बीच में पूर्व में हुए विवाद को आपस में बैठकर निपटारा करेंगे कहकर अपने डिस्कवर बाईक में लेकर ग्राम बानीगिरोला की तरफ ले जाने लगा.
बारिश होने के कारण ग्राम बानीगिरोला के बस्ती के पास वे लोग बस्ती में खड़े होकर आपस में बातचीत किये. उसके बाद सैयद सलमान अली गजानंद को बोला आज से तेरी मेरी दुश्मनी खत्म, आ गले मिलते हैं. आरोपी ने गजानंद को गले लगाया और पीछे से कुछ धारदार चाकु जैसे वस्तु से गजानंद के दाहिने कमर के पास मार दिया. गजानंद हडबडाया तो सैयद सलमान अली ने दो-तीन बार और हमला किया. मारता देख दिनेश राजपूत छुडाया और बीच बचाव कर गजानंद को वापस लेकर गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी सैयद सलमान अली के खिलाफ धारा 118(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.