news-details

CG : दिनदहाड़े महिला पेट्रोल पंप कर्मी की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। शहर के एक पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना ने लोगों को दहशत में ला दिया है। पेट्रोल पंप में युवती कर्मचारी को एक युवक ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल, अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब रोजाना की तरह भारती टोप्पो पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पेट्रोल में आता है और अचानक युवती पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से हमला कर मौके से फरार होने की कोशिश करता है। तब आसपास के लोगों द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया जाता है। लेकिन उन्हें भी घायल कर फरार होने की कोशिश कर स्थानीय लोगों के साहस से आरोपी युवक पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं।


 

आरोपी की पहचान जोगेंद्र पैकरा के नाम से हुई है। इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। वही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच कर रहे हैं। इधर आरोपी को गांधीनगर पुलिस थाने में लाकर पूछताछ कर रही हैं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।


अन्य सम्बंधित खबरें