
पिथौरा : मोहगांव स्कूल पर कार धुलवाई के मामले में डीईओ व डीएमसी को सौंपा रिपोर्ट
शासकीय हाईस्कूल मोहगांव के प्राचार्य जगदीश कुमार की निजी कार स्कूली छात्रो से धुलवाने की विडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने जांच रिपोर्ट डीईओ महासमुन्द को भेज दी है। वहीं बीआरसीसी पिथौरा ने मोहगांव संकुल समन्वयक अन्जय कश्यप को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। जवाब प्राप्ति के बाद बीआरसीसी पिथौरा ने भी रिपोर्ट जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा को सौंपी है, इस मामले की प्रतिलिपी कलेक्टर महासमुन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को देकर अवगत कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संकुल समन्वयक अन्जय कश्यप ने कारण बताओ नोटिस जारी करने पर बीईओ कार्यालय पिथौरा में प्रस्तुत किया है। जबकि इन्हे बीआरसीसी कार्यालय में सौंपना था। कश्यप ने बयान दिया है कि उसे इस पूरे मामले की जानकारी नही थी। बल्कि बीआरसीसी कार्यालय से नोटिस मिलने के बाद इसकी जानकारी हुआ है। स्कूल के शिक्षको के समक्ष प्राचार्य जगदीश कुमार ने स्वीकार किया है कि ये कार उनकी है। लेकिन उन्होने बच्चो को निजी कार धोने के लिए नही बोला है। अब सवाल उठ रहा है कि इस निजी कार को धोने पर किसी ने भी रोका क्यो नही।
भरोसमंद सूत्रो ने बताया कि अन्जय कश्यप ने उन छात्रो से भी पूछताछ की, जिन्होने पूर्व में प्राचार्य की निजी कार धोई थी और अब दूसरे स्कूल में पढ रहे है। जबकि इन्हे इन बच्चो से पूछने हेतु कोई आदेश नही दिया है। बता दे कि अन्जय कश्यप वही है, जिन पर पूर्व में इसी मोहगांव स्कूल के छात्रो को बेशरम की डंडे से पीटने का आरोप लगा था। जो मामला थाना तक पहुंचा था और बाद में समझौते के आधार पर निपटाया गया।
अब यह देखना होगा कि बच्चो से कार धुलवाने के मामले में सख्त कार्रवाई होगी या फिर केवल जांच के नाम पर रस्म अदायगी कर दी जायेगी। हालाकि चर्चा है कि शिक्षा विभाग की साख बचाने के लिए जांच अधिकारियो मामले में नरमी बरतने की कोशिश की है। परन्तु इस मामले की गूंज राजधानी तक पहुंच चुकी है और सभी की नजर अब आगामी कार्रवाई पर टिकी है।