news-details

सरायपाली : तेज रफ़्तार डंपर पलटी, हेल्पर गंभीर रूप से घायल

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम अंतरला के पास डंपर पलटने से हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में आरोपी डम्फर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ग्राम डुमरपाली (बसना) निवासी अर्जुन डडसेना ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

अर्जुन ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका भतीजा अजीत डडसेना पिता कुंजलाल डडसेना उम्र 20 डम्फर क्रमांक CG 04 JC 8648 में करीब 01 माह से हेल्पर का काम करता था. 14 सितम्बर 2025 को अजीत डंपर के चालक अरूण जगत के साथ ट्रक में ओडिशा गया था. 

लौटते वक्त शाम करीब 6 बजे डम्फर चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाने से ग्राम अंतरला मोड के पास डंपर पलट गई, जिससे अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डंपर चालक अरूण जगत के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें