
कोमाखान : खड़ी ट्रक से बाइक की टक्कर, युवक घायल
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर के पास NH353 रोड पर खड़ी ट्रक से बाइक की टक्कर से युवक घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गैतराम साहू पिता रामप्रसाद साहू निवासी ग्राम बाम्हनसरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसका पुत्र मिश्रीलाल साहू अपने भतीजा पूनम साहू के डीलक्स गाड़ी क्रमांक सीजी 06.G.P.1371 से अपने भाई व दोस्त के साथ 23 सितम्बर की रात काली मंदिर टेमरी से दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे थे.
इस बीच ग्राम चंदरपुर में एक ट्रक क्रमांक M.P.20 ZM 8136 रोड में गलत तरीके से खड़ा था. सामने से आ रही अन्य गाडियों की लाईट के चक्कर में दिखाई नहीं देने से सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे भाग से मोटर सायकल टकरा गई. हादसे में मिश्रीलाल के सिर एवं चेहरे पर बहुत चोटे आई है व भतीजा पूनम साहू के सिर व चेहरे पर भी हल्की चोंटे आई है जिनका ईलाज महासमुंद के सोहम हॉस्पिटल में चल रहा है. मिश्रीलाल की स्थिति बहुत ही नाजुक बताई जा रही है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 125-BNS, 285-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.