
बागबाहरा : कॉलेज रोड़ पर बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत
बागबाहरा कॉलेज रोड़ के पास बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 27 सितम्बर को केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 16 सितम्बर को दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम सोनासिल्ली निवासी संतोष खडिया पिता नैनसिंह खडिया उम्र 32 साल अपनी मोटर सायकल से बागबाहरा की ओर से जा रहा था.
उसी समय कॉलेज रोड़ बागबाहरा के पास पीछे से आ रही मोटर सायकल बजाज सीटी 100 नंबर CG 04 MM 0283 का चालक अपनी गाडी को काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर संतोष के मोटर सायकल को पीछे से टक्कर मार दिया. हादसे में संतोष की मौत हो गई.
मामले की सुचना पर पुलिस मर्ग जाँच में जुटी हुई थी. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 194 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें