
सरायपाली : सड़क दुर्घटना में घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम
सरायपाली थाना क्षेत्र के बैतारी चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 26 सितम्बर 2025 को शाम करीब 07:30 से 8 बजे के मध्य सुकलाल यादव पिता परसराम यादव उम्र 37 वर्ष निवासी गोपालपुर (पिथौरा) हाल वार्ड नं. 11 बाजारपारा सरायपाली निजी कार्य से बैतारी चौक तरफ पैदल जा रहा था.
उसी समय बैतारी चौक के पास किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं खतरनाक ढंग से लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मारने से उसे गंभीर चोट लगी. उसे राहगीरों ने हाईवे पेट्रोलिंग के एम्बुलेन्स से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया. परिजनों ने ईलाज हेतु ओम अस्पताल सरायपाली में उसे भर्ती कराया था. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(a), 106(1) BNS M.V. Act- 185 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.