
सरायपाली के नए बी आर सी सी बनें देवानंद नायक
समग्र शिक्षा जिला परियोजना कार्यालय महासमुंद ने सोमवार 25 सितम्बर 2025 को पदस्थापना आदेश क्रमांक 681/एस.एस./स्थापना/बीआरसी/2025-26 के तहत शिक्षक देवानंद नायक को विकासखंड सरायपाली अंतर्गत समन्वयक (बी.आर.सी.सी.) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।शास उच्च प्राथमिक शाला केन्दुढार में पदस्थ शिक्षक,संकुल समन्वयक संघ सरायपाली के अध्यक्ष देवानंद नायक सरायपाली ब्लॉक के नए बी आर सी सी बनाए गए।ज्ञात हो कि संकुल समन्वयक संघ सरायपाली के ब्लाक अध्यक्ष संकुल केन्द्र केन्दुढार में संकुल समन्वयक रहते अपने संकुल के सभी कार्य बड़ी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते थे,वो स्वयं शिक्षक साथियों का शासन के सभी कार्यों को पूरा करने में सहयोग करते थे। जारी आदेश के अनुसार देवानंद नायक को सरायपाली का नया बीआर सी सी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देवानंद नायक वर्तमान में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला केंदुढार सरायपाली में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।बी आर सी सी बनने पर संकुल केन्द्र केन्दुढार के समस्त शिक्षक शिक्षकाओं संकुल प्राचार्य अशोक साहू,किशोर कुमार कश्यप,डॉ पवन यादव, डमरूधर रौतिया,भानुमति साहू,गीता राय,एम एच उस्मानी,सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,सत्यकुमार नायक,चंदन सिंह रात्रे,प्रदीप सिंह,चंदराम भास्कर,सलमा खान,सिल्विया बाघ,सुलोचना मांझी,ज्योतिलता साहू,प्रियंका प्रधान,निर्मल बारीक, रूपेंद्र सिंह जगत,अंजू साहू और सुंदर लाल डडसेना मधुर के साथ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के सभी रविशंकर आचार्य,भोलानाथ नायक, लाल भूषण पाढ़ी सुशील चौधरी राजेश पटेल कैलाश पटेल कृष्णचंद्र पटेल धरम सिंह पटेल नवीन मिश्रा घनश्याम दास , ऋषि प्रधान ,पालसिंह बंजारे, विद्याधर साहू, दुष्यंत पटेल ,अरुण विशाल, प्रभात मांझी, सच्चिदानंद भोई,चूड़ामणि कर,हारून गार्डिया,संजीत पात्र और अन्य समन्वयक उपस्थित रहे।पूर्व बी आर सी सी ने कार्यभार सौंपते हुए वर्तमान बी आर सी सी का आत्मीय स्वागत किया।सरायपाली में नई परंपरा की शुरुआत करते हुए पूर्व और वर्तमान बी आर सी सी एक साथ बैठकर विकासखंड को आगे ले जाने के लिए कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन हेतु सारगर्भित चर्चा किया।