
बसना : डांस कार्यक्रम देखकर अकेली लौट रही महिला से मारपीट
बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पैता से डांस कार्यक्रम देखकर लौटते वक्त मारपीट करने के आरोप में एक महिला ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पैता निवासी पीड़िता सूलोचना चौधरी पति लच्छीराम चौधरी उम्र 58 साल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 27 सितम्बर को रात में नवरात्रि पर्व के अवसर पर गांव के रंगमंच में डांस कार्यक्रम हो रहा था.
रात करीब 11:30 बजे सूलोचना कार्यक्रम देखकर अकेली घर वापस आ रही थी. उसी समय गांव का योगेश सिदार शराब पीकर आया और मुझे बीड़ी पिने नहीं देती है कहकर अश्लील गालीयां देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. घटना को महेन्द्र चौधरी, मुन्ना चौधरी देखे सुने और बीच बचाव किये हैं.
पुलिस ने मामले कि शिकायत के बाद आरोपी योगेश सिदार के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.