news-details

सरायपाली : आदि सेवा पर्व अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

आदि कर्मयोगी अभियान जिसमें जनजातीय लोगों को विकसित भारत अभियान के तहत ग्रामीणों में लीडरशिप की भावना पैदा करने उनको सशक्त बनाने और शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला महासमुंद के नोडल हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशन में जिले के 308 ग्राम में यह योजना संचालित हो रही है।

जिला से प्रभारी निलेश खांडे और विकासखंड सरायपाली ब्लॉक नोडल अमित हालदार एवं ब्लॉक प्रभारी अजय माधवन सर के मार्गदर्शन में दिनांक 17 तारीख से विभिन्न गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है, जिनसे सर्वप्रथम विलेज ओरिएंटेशन के माध्यम से गांव के लोगों आदि कर्मयोगी अभियान के बारे में अवगत कराया गया उसके बाद अलग अलग विभाग के द्वारा उनकी योजना के बारे और छुटे हुए लोगों का लाइनलिस्ट बनाया गया। गांव वालों का नशा से दूर रहने , स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और आजीविका के स्रोत को बढ़ाने जैसे कई जानकारी ब्लॉक मास्टर ट्रेनर सुरेश पटेल , विलेज नोडल ग्राम सचिव , विलेज मास्टर ट्रेनर आदि सहयोगी एवं आदि साथी के सहयोग से किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें