news-details

CG : महतारी एक्सप्रेस से अवैध शराब की डिलीवरी, एक आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। जिले के छुरिया क्षेत्र में महतारी एक्सप्रेस का उपयोग कर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। वनांचल क्षेत्र में जहां समय पर महिलाओं को महतारी एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिल पाती है। वहीं यहां इस वाहन का उपयोग अवैध शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीती रात शराब की तस्करी कर रहे महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन को पुलिस वाहन 112 की मदद से पकड़ा गया। जिसमें महाराष्ट्र निर्मित 16 पेटी अवैध संतरी शराब भरी हुई थी।

 

महतारी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी के मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया में गेट के सामने धरने पर पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू बैठ गई । इस दौरान उन्होंने नवरात्रि में अवैध शराब की तस्करी के मामले को लेकर प्रदेश की सरकार को घेरा ।

छुरिया क्षेत्र के ग्राम पैरीटोला में महाराष्ट्र के काकोड़ी से देशी शराब को बोलेरो वाहन में भरकर कल्लूबंजारी से छुरिया की ओर लाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए बम्हनी रोड के समीप महतारी एक्सप्रेस बोलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू के कब्जे से 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित लगभग 53 हजार 760 रुपये की शराब जप्त किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें