news-details

CG : डंपर की चपेट में आने से 7 साल के बच्चे का कटा हाथ

दुर्ग। जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल मैदान के डेरा बस्ती के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। सोमवार दोपहर एक डंपर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए नो-एंट्री ज़ोन में घुस गया और वहां खेल रहे 7 वर्षीय मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि बच्चे का एक हाथ कटकर अलग हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने मौके पर मौजूद डंपर को घेर लिया और जमकर तोड़फोड़ की।

 


दरअसल सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। भीड़ को समझाइश देकर शांत कराया गया। घायल बच्चे को गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा मामला सुपेला थाना अंतर्गत दर्ज किया गया है। डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं नो-एंट्री क्षेत्र में भारी वाहन के प्रवेश को लेकर प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ऐसे हादसों की रोकथाम की मांग कर रहे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें