
CG : 10वीं, 12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे पढ़ाई के लिए मिलेंगे 30 हजार रूपए‘
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में
सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे की पढाई के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। राज्य की विष्णु देव सरकार अब सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे महाविद्यालयीन पढ़ाई करने के लिए 30 हजार रूपए की सहायता देगी। उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में छात्राओं को अब आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में नही छोड़नी पड़ेगी। छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपने साकार कर सकेगीं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश की छात्राओं को आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न होना पड़े। उपमुख्यमंत्री बताया कि इस योजना के लिए छात्राओं का पंजीयन जल्द शुरू किया जाएगा। छात्राओं को अपने कॉलेज के माध्यम से या ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। साव ने यह भी बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया बहुत ही आसान रखी गई है।