
बसना : ट्रैक्टर घुसाने की विवाद पर, महिला का फोड़ा सिर
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अखराभांठा तुकड़ा में बाड़ी में ट्रैक्टर घुसाने की बात पर विवाद होने पर लोहे के छड़ से सिर फोड़ने के आरोप में महिला के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता लक्ष्मी बाई रात्रे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 27 सितम्बर को बसंती खुंटे का बेटा खोलबहरा खुंटे ने मोहन खुंटे के ट्रैक्टर को जिसको स्वयं मोहन खुंटे चला रहा था, अपने घर ले जाने के लिए लक्ष्मी के घर की बाड़ी की तरफ से ले गया, जिससे बाड़ी में लगे सब्जी ट्रैक्टर से दब गये. लक्ष्मी के मना करने पर बसंती खुंटे झगड़ा विवाद करने लगी.
फिर 28 सितम्बर को शाम करीबन 7 बजे ट्रैक्टर को बाड़ी में घुसाने की बात को लेकर गाली गलौच करने लगी और अपने घर के सामने में रखे लोहे के छड़ से लक्ष्मी के सिर पर मार दी, जिससे उसके सिर में चोंट लगी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपिया बसंती खुंटे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.