
तेंदुकोना : दौड़ते हुए आकर लोहे के हथियार से किया हमला
तेंदुकोना थाना क्षेत्र के ग्राम सुईनारा में दौड़ते हुए आकर लोहे के हथियार से हमला कर घायल करने के मामले में थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम सुईनारा निवासी भुनेश्वीर यादव, पिता श्याममलाल उम्र 25 वर्ष ने पुलिस को बताया कि 27 सितम्बर को शाम करीब 7 बजे वह रिश्तेस के जीजा विशम्बआर यादव के घर नीचे पारा बातचीत करने गया था. पास में राधेलाल चक्रधारी का घर है. पांच मिनट बाद भुनेश्वीर अपने जीजा के घर से निकलकर अपने घर जा रहा था. तभी राधेलाल चक्रधारी बोला कि तुम हमारे मोहल्ले मे क्योंि आते हो आज के बाद इधर दिखाई मत देना. भुनेश्व र ने कहा मैं अपने रिश्तेम के जीजा के घर आया हूं. इतने में वह अश्लील गालीयां देने लगा.
भुनेश्वेर अपने मोटर सायकल क्रं0 CG 06 GL 5545 से वापस घर चला गया. राधेलाल चक्रधारी भुनेश्व र के घर के सामने दौडते हुये आया और आज तुझे जान सहित खत्मआ कर दुंगा कहकर अपने हाथ में रखे लोहे के कत्तेल से भुनेश्वेर के बांये तरफ कमर के पास व बांये जांघ में मारकर चोट पहुँचाया. भुनेश्वेर बचाव-बचाव चिल्लारया तो गांव के पुरूषोत्तुम यादव व मुलचंद पाडे बीच-बचाव किये. राधेलाल चक्रधारी ने मोटरसायकल को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राधेलाल चक्रधारी के खिलाफ धारा 296,351(2),115(2),118(1),324(1)BNS व 25,27 आर्म्सि एक्ट5 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.