
CG : सूनसान इलाके में लेजाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, दुर्गा उत्सव देखकर पैदल जा रही थी घर, 7 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि महिला देर रात अपने घर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। घटना के बाद पीड़ित महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची, तब पुलिस ने अपराध दर्ज न कर उसे वापस लौटा दिया गया। एसपी से शिकायत के बाद पुलिस घटना को लेकर हरकत में आई और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घटना 28 सितंबर की देर रात 1 बजे के लगभग घटित हुई। रात के वक्त महिला अपने दुर्गा उत्सव देखकर पैदल अपने घर जा रही थी। इस दौरान बाइक से गुजर रहे 7 यवकों की नजर महिला पर पड़ी। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे जबरन अपने साथ बाइक पर उठाकर सूनसान क्षेत्र में ले गये। जहां उसके साथ आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद दूसरे दिन 29 सितंबर को वह चांपा थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। जहां पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज न कर उसे वापस लौटा दिया। इसके बाद पीड़ित महिला एसपी ऑफिस पहुंची और घटना से एसपी विजय पांडेय को अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी खंगालना शुरू किया गया। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार युवक महिला को ले जाते देखे जाने पर पुलिस ने उनकी पहचान कर तलाश शुरू की। जांच में जुटी पुलिस ने इस वारदात में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही पुलिस इस घटना का खुलासा करेगी।