
छोटी बचत योजनाओं की नई ब्याज दरें जारी, देखें पूरी डिटेल
त्योहारी सीजन से पहले केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) की ब्याज दरें जारी कर दी हैं। इस बार निवेशकों को किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि सभी योजनाओं पर वही दरें लागू रहेंगी, जो पिछली तिमाही में थीं।
हालांकि, हाल के महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 1% (100 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की थी, लेकिन उसके बावजूद सरकार ने ब्याज दरों को जस का तस रखा है। इससे यह साफ है कि फिलहाल निवेशकों को अतिरिक्त लाभ नहीं मिलने वाला।
किस योजना पर कितना ब्याज मिलेगा?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) – 7.1%
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) – 8.2%
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) – 8.2%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) – 7.7%
किसान विकास पत्र (KVP) – 7.5%
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (MIS) – 7.4%
1 साल की सावधि जमा (FD) – 6.9%
2 साल की FD – 7.0%
3 साल की FD – 7.1%
5 साल की FD – 7.5%
5 साल की आवर्ती जमा (RD) – 6.7%
क्या है खास?
सरकार हर तीन महीने में इन योजनाओं की समीक्षा करती है और फिर नई ब्याज दरें तय करती है।
इस बार, त्योहारों से ठीक पहले, दरें स्थिर रखकर निवेशकों की उम्मीदों को संभालने की कोशिश की गई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले समय में दरों का फैसला महंगाई और सरकार की वित्तीय रणनीति पर निर्भर करेगा।
छोटी बचत योजनाएं भारत में उन निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, जो सुरक्षित और निश्चित रिटर्न चाहते हैं। यही वजह है कि PPF, SSY और SCSS जैसी योजनाओं को आज भी सबसे भरोसेमंद निवेश विकल्प माना जाता है।