news-details

WhatsApp का नया धमाका! अब सीधे नंबर डायल कर पाएंगे कॉल

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए सीधे कॉल करना संभव हो गया है। कंपनी ने ऐप में Unified Call Hub फीचर जोड़ दिया है, जिससे कॉलिंग और कॉल मैनेजमेंट पहले से कहीं आसान हो जाएगा।

iOS यूजर्स के लिए रोलआउट शुरू

लेटेस्ट WhatsApp for iOS 25.27.73 वर्जन में यह नया फीचर देखने को मिला है। प्लेटफॉर्म अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल यह फीचर चुनिंदा iOS यूजर्स तक ही पहुंचा है, लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स और एंड्रॉयड ऐप में भी उपलब्ध होगा।

क्या है नया Unified Call Hub?

अब ऐप में डायलर मिलेगा, जिससे आप सीधे नंबर डायल कर कॉल कर सकते हैं।

किसी को कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करना जरूरी नहीं होगा।

कॉल टैब में अब कॉल हिस्ट्री और शेड्यूल कॉल्स भी दिखाई देंगे।

यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स को फेवरेट्स टैब में सेव कर आसानी से कॉल कर पाएंगे।

कैसे करेगा काम?

जैसे ही आप कॉल टैब खोलेंगे, वहां पर नया डायलर दिखाई देगा। इसमें नंबर डालकर तुरंत कॉल लगाया जा सकेगा। साथ ही, बार-बार कॉल किए जाने वाले कॉन्टैक्ट्स को फेवरेट्स में जोड़कर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। कॉल लिस्ट और शेड्यूलिंग ऑप्शन के चलते कॉल मैनेज करना भी पहले से ज्यादा सुविधाजनक होगा।

कब तक मिलेगा सभी को फायदा?

फिलहाल यह फीचर केवल iOS के कुछ यूजर्स तक सीमित है। लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे धीरे-धीरे सभी iOS और एंड्रॉयड यूजर्स तक रोलआउट कर दिया जाएगा।

 यानी अब WhatsApp केवल मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि एक पावरफुल कॉलिंग ऐप भी बन चुका है।


अन्य सम्बंधित खबरें