news-details

CG : मितानिनों के सहयोग से सिकलसेल के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में सिकलसेल बीमारी की स्क्रीनिंग कर उसका उपचार करने के लिए पुख्ता उपाय किए जाएंगे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से यह अभियान चलाया जाएगा। 

इस संबंध में आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में मंत्रालय में राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में मितानिनों के सहयोग से डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने पर सहमति बनी। साथ ही सिकलसेल बीमारी की रोकथाम, उपचार, काउंसलिंग, जनजागरण के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें