news-details

अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होगा ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम का 9वां संस्करण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम का 9वां संस्करण अगले वर्ष जनवरी महीने में आयोजित किया जाएगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश-विदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक से संवाद कर परीक्षा से जुड़े तनाव, अनुभव और सकारात्मक तैयारी पर चर्चा करते हैं।

कार्यक्रम के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं और इसकी अंतिम तिथि 11 जनवरी निर्धारित है। इस कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें 11 जनवरी तक अपने प्रश्न इनोवेटिव इंडिया वन डॉट माई जीओवी डॉट इन पर अपलोड करना होगा। पंजीयन के बाद प्रतिभागी अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें