सांकरा : गांजा तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को 3 बार ठोका, पुलिसकर्मियों ने कूदकर बचाई जान
कार छोड़कर भागे तस्कर...
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सलडीह से डोंगरीपाली कच्चे मार्ग पर शुक्रवार रात ओडिशा से 20 लाख का गांजा लेकर आ रही इको कार ने पीछा कर रही पुलिस की एक निजी कार को वापस मुड़कर तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, तस्करों ने अपनी कार को रिवर्स कर 2 बार और पुलिस वाहन को जोरदार ठोका। कार में सवार 5 पुलिसकर्मियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उनकी कार में
आग लग गई। वहीं दूसरी ओर गांजा तस्कर मौके व अंधेरे का फायदा उठाकर अपना वाहन छोड़ फरार हो गए। तस्करों के वाहन से पुलिस ने 19 लाख 84 हजार का गांजा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर से सूचना मिली थी कि ओड़िशा की ओर से एक सफेद रंग की इको कार क्रमांक एमपी-05 जेडई-8685 गांजा लेकर सांकरा के सीमावर्ती गांवों से होते हुए रायपुर की ओर जाने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई। शासकीय वाहन खराब होने के कारण एक आरक्षक की निजी कार होंडा सिटी सीजी- 04 एचडी-8925 से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। ग्राम सलडीह में संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक इको कार को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देख तस्करों ने अपनी कार सलडीह से डोंगरीपाली जाने वाले कच्चे मार्ग की ओर मोड़ दी।
इस पर पुलिस ने अपनी कार से उनका पीछा किया। गांव के बाहर निकलने के बाद कच्चे मार्ग पर तस्कर अचानक अपनी कार मोड़कर पुलिस वाहन की ओर तेज रफ्तार से आने लगे। उसे रोकने के लिए पुलिस ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी। लेकिन रूकने के बजाय तस्करों ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पहले कि पुलिस टीम वाहन से निकल पाती, तस्करों ने अपनी कार रिवर्स कर
पुलिस वाहन को दो बार और ठोक दिया। हालांकि तब तक पुलिसकर्मी अपने वाहन से बाहर निकल आए, लेकिन इसके ठीक बाद उनकी कार में आग लग गई। इस हादसे में सभी जवान सुरक्षित हैं। घटना के बाद तस्कर फरार हो गए।
पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में घटनास्थल पर छोड़ी गई इको कार की तलाशी ली, जिसमें से 39.680 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 19 लाख 84 हजार रुपए है। वहीं घटना में प्रयुक्त कार की कीमत लगभग 8 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा व कार को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपियों के विरुद्ध धारा 324(5), 132, 109 बीएनएस एवं 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फरार तस्करों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की जा रही हैं।