छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ सरायपाली ब्लाक के अनिल पटेल अध्यक्ष निर्वाचित
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ सरायपाली विकासखंड का निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को गोलवलकर उच्च प्राथमिक शाला (मंदिर स्कूल), सरायपाली में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी सी. एल. पुहुप, सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक साहू तथा जिला पर्यवेक्षक चंद्रहास पात्र की उपस्थिति में सफलतापूर्वक पूर्ण कराई गई।
निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी पदों पर एक-एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने के कारण संघ के समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचन परिणामों की घोषणा के अनुसार अनिल पटेल को अध्यक्ष तथा जयंत बारीक को सचिव निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र रावल एवं मनीषा चौधरी, कोषाध्यक्ष बसंत साहू, संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र मांझी, उपसचिव संजीत पात्र, मंत्री मनोज साहू, उपमंत्री लिंगराज देवांगन तथा प्रचार मंत्री हेमंत चौधरी निर्वाचित हुए।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ओमप्रकाश छत्रपति, करुणा साहू, सीताराम कुमार, श्यामसुंदर दास, दिनेश पटेल एवं हेमंत पटेल को निर्विरोध चुना गया। संघ के संरक्षक के रूप में सी. एल. पुहुप, चंद्रहास पात्र, ए. के. सतपथी एवं आर. के. भोई की घोषणा की गई।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशोर रथ एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल पटेल ने संगठन की मजबूती, शिक्षक हितों की रक्षा तथा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं एवं आभार व्यक्त करते हुए किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से भोगसिंग भोई, गीता तिवारी,सविता साहू,अरुण प्रधान,सनातन साहू,चंद्रभानु पटेल,टंकेश्वर प्रसाद जायसवाल,लखेश्वर भोई,उत्तर कुमार सिदार, राजेश चौधरी सहित शिक्षक संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे।