news-details

सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी

23 जनवरी को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े ही हर्षोलास के साथ के साथ मनाया गया. जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती,प्रण अक्षर ओम एवं भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पायल अग्रवाल,अध्यक्षता पार्वती डड्सेना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री बंजारा जी उपस्थित रहे. 

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मोतीलाल यादव  के द्वारा बसंत पंचमी मनाने के कारणों पर प्रकाश डाला गया और कहां गया कि बसंत पंचमी केवल एक पर्व ही नहीं है बल्कि यह ज्ञान,भक्ति और आध्यात्मिक चेतना का दिव्य उत्सव है. इस अवसर पर मातृशक्ति सम्मेलन एवं गणित विज्ञान मेला का आयोजन भी हुआ. मातृशक्ति सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न खेलों में माता ने बढ़ चढ़कर भाग लिए और अपनी प्रतिभा दिखाएं. इस क्रम में सर्वप्रथम कुर्सी दौड़ हुआ जिसमें  पार्वती डड्ससेना प्रथम एवं सरिता प्रधान द्वितीय स्थान प्राप्त किये. 

इसके पश्चात बाल्टी बाल खेल में अनुपमा प्रधान प्रथम एवं सावित्री बंजारा द्वितीय स्थान बनाए. कार्यक्रम की अगली कड़ी में बिंदी लगाओ प्रतियोगिता हुआ जिसमें सभी माता ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान अनुपमा प्रधान एवं द्वितीय स्थान पार्वती ड्ससेना जी प्राप्त किये.

इस प्रकार कार्यक्रम में अंतिम खेल फुग्गा फोड़ प्रतियोगिता हुआ इसमें भी सभी माताओं ने अपना उत्साह दिखाएं और भाग लिए इसमें प्रथम स्थान सरिता प्रधान एवं द्वितीय स्थान सावित्री बंजारा ने बनाए. इस प्रकार प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले माताओं को तुरंत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य समस्त मातृशक्ति को भी पुरस्कृत किया गया और कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में कक्षा षष्ठ से द्वादश के भैया बहनों के द्वारा गणित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया गया और अपने वैज्ञानिक प्रतिभा को उजागर किया गया जिसमें सभी भैया बहनों का प्रदर्शन अच्छा रहा और अतिथियों के द्वारा इन मॉडलों का अवलोकन किया गया और प्रश्न भी पूछा गया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा गया कि इस तरह केआयोजन विद्यार्थियों में तार्किक सोच,नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करता है.

इस प्रकार शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य श्री कमल स्वर्णकार जी के द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक देवेंद्र सेट एवं समस्त आचार्य एवं दीदीयों का विशेष योगदान रहा.


अन्य सम्बंधित खबरें