news-details

सरायपाली : बी आर सी सी कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

24 जनवरी 2026 को बी आर सी सी कार्यालय सरायपाली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीकमचंद पटेल और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवानंद नायक के निर्देशन में संकुल स्रोत समन्वयकों की विभागीय समीक्षा बैठक गई, बैठक की शुरुआत में बीईओ टी. सी. पटेल ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु बिंदुवार चर्चा की।

 उन्होंने संकुल समन्वयकों से उनके संकुल की अपार आईडी,जाति प्रमाण पत्र, ऑनलाइन उपस्थिति और अन्य शैक्षणिक अद्यतन की समीक्षा की।तत्पश्चात विकासखंड स्रोत समन्वयक डी.एन.नायक ने शिक्षकों को पूरे उत्साह और जिम्मेदारी से कार्य करने प्रेरित किया,शिक्षकों की vsk app में ऑनलाइन उपस्थिति,छात्रवृति हेतु कक्षा तीसरी से आठवीं तक की विद्यार्थियों के बैंक खाता खोलने संबंधी जानकारी के साथ प्राथमिक शालाओं को निपुण लक्ष्य के अनुरूप तैयार करने पर जोर दिया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें