news-details

मुकेश जोशी का अंकित बागबाहरा को जवाब कहा आँखे बंद कर लेने से आप सूर्य की किरणों को नहीं रोक सकते.

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने कल भाजपा के ख़िलाफ आरोप लगाते हुए बयान जारी किया था कि भाजपा अपने 15 साल के कार्यकाल में किसानों को आत्महत्या को मजबूर करने के बाद अब गांजे की खेती करने को उकसा रहे है.

जिसका जवाब देते हुए भाजपा के कार्यकर्ता मुकेश जोशी ने कहा कि आँखे बंद कर लेने से आप सूर्य की किरणों को नहीं रोक सकते, छत्तीसगढ़ राज्य को अगर किसी ने विकसीत राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया है तो वह भाजपा सरकार है, उन्होंने कहा कि गाँव और वहां के किसानों का जो स्तर बढ़ा है वह भाजपा के 15 वर्षों के सुशासन में बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में शराब बंदी के बजाय शराब के नए दुकान खोलने और अधिक शराब बेचकर नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है, किसान भी अब यहाँ ठगा सा महसूस कर रहें है. यहाँ तक कि अपने वादे पुरे करने के लिए कांग्रेस ने गंगाजल की पवित्र कसम भी खाई थी. जिसकी भी वह साख नहीं बचा पाई.    

मुकेश जोशी ने अंकित बागबाहरा के दिए हुए बयान को किसानों का अपमान बताया है, उन्होंने पूछा की क्या छत्तीसगढ़ के किसान गांजा की खेती कर रहें है ? क्या छत्तीसगढ़ के किसान चोर है ? कांग्रेस के सरकार के 1 वर्ष पुरे हो चुके उसमे से कांग्रेस ने एक भी अपने घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा नहीं किया है. चाहे वह 25 सौ में धान ख़रीदी हो, पूर्ण कर्जमाफी हो, बिजली बिल हाफ, पूर्ण शराबबंदी या फिर रोजगार भत्ता हो.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जान बुझकर धान ख़रीदी में लेट लतीफी की है, जिसके चलते सभी किसान आर्थिक तंगी को लेकर दर-दर भटक रहें है. उन्होंने अंकित बागबाहरा के बयान पर हमला करते हुए कहा कि आपको किसानों के धान गांजा नजर आ रहे है तभी उसे जप्त कर किसानों को चोर और अपराधी घोषित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों में छुट्टी देने से कोई बात नहीं बनेगी, त्योहारों को मनाने के लिए किसानों की जेब में पैसा देना होगा. वर्तमान में धान बेचने के लिए टोकन कटाने हेतु भी किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और हफ्तों तक किसानों का टोकन के लिए इंतज़ार करवाया जा रहा है. किसानों की ये स्थिति हुई है इसका नतीजा कांग्रेस को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देखने को मिलेगा.


अन्य सम्बंधित खबरें