अधिवक्ता आदित्य ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार से की भेंट
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र एवं ओजस्वी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल जी से मछुआरा कहरा समाज छत्तीसगढ़
के प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए आर .एन .आदित्य अधिवक्ता सराईपाली के द्वारा
सौजन्य मुलाकात करते हुए छत्तीसगढ़ मछुआरा कहरा समाज के उत्थान हेतु मांग पत्र
ज्ञापित किया तथा मछुआरा कहरा समाज के बारे में बारीकी से जानकारी देते हुए उनके
उत्थान के लिए समाज की ओर से मांग रखी सम्मानीय नंद कुमार जी ने मछुआरा कहरा समाज
की बातों को सहज एवं सरल ढंग से सुना तथा आदित्य अधिवक्ता को इसी तरह से समाज के
लिए सामाजिक कार्य करने हेतु राह दिखाया.
अन्य सम्बंधित खबरें