news-details

कांकेर : महाविद्यालय में विद्याथियों को बांटा गया प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका

बस्तर विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका बांटने का कार्य आज 1 जून से शुरू हो गया है। महाविद्यालय से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर विद्यार्थी अपने घर कि ओर लौट गए, जो अगले 6 दिन के भीतर प्रश्न को हल कर 7 जून को महाविद्यालय में लाकर जमा करेंगे।

बस्तर विश्वविद्यालय के निर्देश पर महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा का शुरू हो चुका है, जिसमें पहले दिन 1 जून दिन मंगलवार को सुबह 9 बजें से 12 बजें तक एलएलबी पार्ट 01 के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के नियमित, एटीकेटी, भूतपूर्व को, बीबीए के प्रथम सेमेस्टर के नियमित, एटीकेटी, भूतपूर्व को, एमबीए के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर वालों को वितरण किया गया। इसी तरह दूसरे शिप्ट में दोपहर 2 बजें से 5 बजें तक एलएलबी पार्ट 02 के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के नियमित, एटीकेटी, भूतपूर्व, बीबीए तृतीय व पंचम के नियमित, एटीकेटी व भूतपूर्व को वितरण किया गया है, जो 6 दिन में प्रश्न हल कर 7 जून को महाविद्यालय आकर उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे।

प्रवेश पत्र में आई समस्याएं

महाविद्यालय में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेने पहुंचे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में नामांकन नम्बर नहीं लिखा था, जिसे देख परीक्षार्थी हड़बड़ा साथ हीं पता किए तो समय सारिणी में निर्देशित किया गया था कि एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र निकालकर जांच कर ले, कुछ दिक्कते होने पर महाविद्यालय से सम्पर्क कर सुधवा ले पर परीक्षार्थी तुरन्त ही प्रवेश पत्र निकाल रहे थे, जिससे प्रवेश पत्र को सुधरवा नहीं पाएं और बगैर नामांकन नम्बर के परीक्षा दे रहे है।




अन्य सम्बंधित खबरें