news-details

मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 युवकों को हाइवा ने रौंदा, ग्रामीणों ने किया 4 घण्टे तक चक्का

जानकारी के मुताबिक,देवरी से भानुप्रतापपुर हाइवे में मॉर्निंग वॉक पर निकले 7 युवक कोदागांव जाने वाले तिराहा पुल पर पहुचकर पीटी कर रहे थे, इस दौरान पीटी के बाद एक युवक पुल के एक किनारे ऊपर पर बैठा तो दूसरे किनारे पर दो युवक बैठे थे, वही चार युवक नीचे बैठे थे, जिसे भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे हाइवा द्वारा रौंद दिया गया, जिससे चारो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, इसके बाद दल्लीराजहरा की ओर से आ रही चक्काजाम को देखकर रुक गई, जो ग्रामीणों को देख घबराकर बस को रीवस कर रही, जो अपने ही कंडक्टर को रौंद डाला, इससे कंडक्टर की वही मौत हो गया। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बस चालक की धुलाई कर तोड़ फोड़ की। चक्काजाम सुबह 6 बजे से साढ़े 10 बजे तक चला, इसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर सड़क को बहाल किया गया

रास्ता बंद देख बस बैक हुई तो कंडक्टर कुचल गया

हादसे के थोड़ी देर बाद उधर से एक बस निकली। ग्रामीणों के रास्ता बंद को देख वह बस बैक करने लगा। इस दौरान कंडक्टर पीछे खड़ा होकर बस पास कराने का प्रयास कर रहा था। शोर-शराबे और हंगामें के बीच चालक ने कंडक्टर को ही बस से कुचल दिया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। वहीं कंडक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ग्रामीण ट्रक मालिक और चालक को बुलाने पर अड़े

ग्रामीण सड़क जाम कर वहीं बैठ गए हैं। वे छात्रों के शव भी उठाने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक मालिक और चालक जब तब वहां नहीं आएंगे, वे शव नहीं उठाने देंगे। इस बीच छात्रों के परिजन भी पहुंच गए हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में 4 छात्रों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। चारों छात्र मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।




अन्य सम्बंधित खबरें