news-details

मंदिर में ताला लगाकर पूजा करने से रोकने का सरपंच और पटेल पर आरोप, ग्रामीणों ने कोतवाली थाना पहुचकर की शिकायत

कांकेर. कांकेर शहर से सटे ग्राम गढ़पिछवाडी के शीतला मंदिर में सरपंच व ग्राम पटेल द्वारा पहले से लगे ताला को तोड़कर दूसरा ताला लगते हुए पूजा करने से रोकने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है, इस समस्या के निराकरण के लिए ग्रामीणों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

कोतवाली थाना में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के शीतला मंदिर ग्राम वासियों का आस्था का केंद्र एवं माथा टेकने की जगह है, जिसको 1 जुलाई दिन बुधवार को पुराना ताला को काटकर ग्राम पटेल तुला राम मरकाम, सरपंच गोविंद राम दर्रो, उप सरपंच राजेंद्र पटेल, गोवर्धन यादव, मनरखन जैन, जगत मंडावी, रामदेव पटेल के द्वारा नया ताला लगा दिया गया हैं, जबकि पूर्व से शीतला प्रबंधन समिति संचालन करता था, उसे बगैर पूछे शीतला में शांति भंग एवं सौहार्द्र खराब कर रहे हैं, जिससे गांव में भय एवं तनाव की स्थिति निर्मित हो चुकी है, ग्रामीणों ने शिकायत के दौरान बताया कि इस विवादित स्थिति से कभी भी घटना दुर्घटना होने की संभावना है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पटेल एवं सरपंच उप सरपंच व उनके अन्य साथी जवाबदार रहेंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें