news-details

लोरमी में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया...

लोरमी:-लोरमी क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर में जगह-जगह विविध आयोजन हुए। राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, मटका फोड़ प्रतियोगिता व विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया गया।

शहर आसपास के क्षेत्रों में कई जगहों पर सोमवार को ही कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। शहर के गुरुद्वारा चौक में मटका फोड़ का आयोजन किया। जिसे लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। तो वही यादव समाज के द्वारा लोरमी में भव्य रैली निकाली गई जो शिव घाट से शुरू होकर लोरमी के मुख्य चौराहों से होकर गुजरी। तो वही ग्राम झझपुरी कला में हरि कीर्तन भजन का आयोजन किया गया था जिसमें अलग-अलग जगह से मंडली ने भाग लिया एवं आकर्षक झांकियों के साथ कीर्तन किया गया एवं पुरस्कार जीते तो वही लोरमी के श्रीराम जानकी मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कृष्णा-राधा बनकर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि लोरमी क्षेत्र अध्यात्म एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सबसे आगे है। हर बच्चा कृष्ण- राधा के रूप में सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले बालक बालिकाओं को एक अनूठा मंच मिलता है। कार्यक्रम में पिछले 5 सालों से राधे-राधे समिति के द्वारा भजन मंडली का कार्य सुचारू रूप से जारी करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। यश कश्यप को मैराथन दौड़ के लिए आयोजन समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्वेता पाठक, द्वितीय पुरस्कार वीनस सलूजा, यशोदा बनो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नेहा-आरव जायसवाल, द्वितीय नीलू-अभिमन्यु वैष्णव , नेहा प्रांशुल अग्रवाल को दिया गया। कृष्ण बनो- राधा बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम पुरस्कार दीक्षा अग्रवाल, द्वितीय पंथ सलूजा, तृतीय ओम जायसवाल, फैंसी ड्रेस के सीनियर प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार सांझी शर्मा, द्वितीय ज्ञान केशरवानी, तृतीय रिया खत्री को दिया गया।

पालकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निक्की सलूजा, श्वेता केशरवानी, प्रेमलता अग्रवाल को दिया गया। यशोदा कान्हा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नेहा-आरव जायसवाल , द्वितीय पुरस्कार नीलू-अभिमन्यु वैष्णव, तृतीय पुरस्कार नेहा प्रांशुल अग्रवाल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जज के रूप में खुशबू आदित्य वैष्णव, वर्षा विक्रम सिंह, अनुराधा रवि शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास, आस्था केशरवानी ने योगदान दिया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर, मुक्तिधाम सेवा समिति, श्रीकृष्ण किशोरी समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के संयोजक सदस्य शरद डड़सेना, कृष्ण किशोरी समिति के मंटी जसवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महंत सीमांत दास वैष्णव, सुरेश अग्रवाल पवन कंट्रक्शन, अंकिता रवि शुक्ला, राकेश छाबड़ा,धर्मेंद्र गिरी, गुरुनानक ज्वेलर्स , सालिक बंजारे, श्रवण गुप्ता, अविश यादव सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें