news-details

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्कूल, अस्पताल व आंगनबाड़ी तथा ग्राम पंचायत भवनों में रनिंग वाटर के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करायें - सीईओ

जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे ने सभी ग्राम पंचातयों के सचिव, रोजगार सहायक, इंजीनियर, बिहान के सदस्य, जनपद सीईओ की बैठक लेकर कांकेर विकासखण्ड के अनतर्गत संचालित विभिन्न विकासमूलक निर्माण कार्यो जैसे- आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस दुकान, धान चबुतरा, सीसी सड़क, मनरेगा के तहत् स्वीकृत कार्य, बस्तर विकास प्राधिकरण, समग्र विकास के कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए समय सीमा में गुणवत्ता युक्त पूर्ण करने निर्देशित किये।

सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा मनरेगा के तहत् 08 आंगनबाड़ी एवं 06 पीडीएस दुकान, 14 कचरा प्रबंधन शेड, 69 सामुदायिक, 07 धान चबुतरा, 11 देवगुड़ी, 07 घोटुल और शौचालयों को समय सीमा में पूर्ण कराने निर्देश दिये। कार्य में धीमी प्रगति पर ग्राम पंचायत के सचिव को फटकार लगाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिले में संचालित गोठान व चारागाह को मल्टिएक्टिविटी सेन्टर के रूप में विकसित कर वर्मी कम्पोस्ट खाद के अलावा, मुर्गी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन आदि गतिविधियां बिहान की महिला स्व. सहायता समूहों के साथ शुरू करने निर्देशित किये। गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत् नियमित गोबर खरीदी सुचारू रूप से संचालित सुनिश्चित करायें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत् स्वीकृत 14 ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कचरा शेड तथा 69 सामुदायिक शौचालय को समय-सीमा में पूर्ण कराने तथा जो कार्य पूर्ण हो गये है उन्हें उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।

सीईओ ने जल जीवन मिशन के तहत् ग्राम पंचायत के द्वारा कांकेर विकासखण्ड के 297 स्कूलों, 256 आंगनबाड़ियो और ग्राम पंचायत भवनों में 15वें वित्त के टाईट फण्ड 25 प्रतिशत राशि में रनिंग वाटर कार्य 15 दिवस में पूर्ण कर उसे प्लान प्लस में एन्ट्री कराने के निर्देश दिये एवं रनिंग वाटर के धीमी प्रगति पर सबंधित सचिव को फटकार लगाया। उन्होंने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित ग्राम पंचायत नारा एवं गढ़पिछवाड़ी के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये एवं 15वे वित्त के रनिंग वाटर कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अंजनी व ठेलकाबोड़ के सचिव का एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये।

सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण में धीमी प्रगति होने पर ग्राम पंचायत पेटोली, कोकड़ी, साल्हेभाट, ईरादाह, मूरागांव, भैंसगांव व कुलगांव के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने एपीओ एसबीएम को निर्देश दिया। मनरेगा समीक्षा के दौरान धान चबुतरा निर्माण में लापरवाही बरतने पर कार्यक्रम अधिकारी कांकेर को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिये। ग्रामीण सचिवालय का नियमित संचालन करने तथा प्राप्त आवेदनों को निराकरण और ग्राम पंचायतों में सूचना के अधिकार, लोकसेवा गारण्टी के तहत् प्रदाय किये जाने वाले सेवाओं का समय सीमा में निराकृत कराने निर्देशित किये। बैठक में उप संचालक पंचायत, जनपद सीईओ कांकेर, सहा. परि. अधि. मनरेगा, सहा.परि.अधि. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) व सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे 




अन्य सम्बंधित खबरें