news-details

एबीवीपी ने चलाया स्वच्छता अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हम सब ने ये ठाना है देश को स्वच्छ बनाना है का नारा देते हुए स्वच्छता अभियान शुरू किया है जिसके नियमित रविवार सुबह 6 बजे गांधी चौक में स्वच्छता अभियान चलाया प्रदेश सह मंत्री अजय ठाकुर ने बताया कि अभाविप के द्वारा अभियान लिया गया है जिसमे प्रत्येक रविवार को नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,शहिद हुए वीर जवानों अथवा महापुरषो की मूर्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

नगर मंत्री आदित्य मिश्रा ने कहा हमारा देश हमारी जिम्मेदारी हम सब का ये दायित्व है कि अपने आस पास की जगह को स्वच्छ रखे एवं सभी लोगो को भी जागरूक कर की वो चॉक्लेट, चिप्स की प्लास्टिक झिल्ली को इधर उधर ना फेके कूड़ेदान में ही डाले जन सहयोग समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष एवं पर्यावरणविद अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि हमें हमारे घर की और आसपास की सफाई हमारे स्वास्थ्य के साथ ही वातावरण को भी साफ रखती है और इसका प्रथम पाठ हमे हमारे घर से ही मिलता है यदि हम हमारे घर को ओर हमारे आसपास के वातावरण को साफ रखेंगे तो धीरे-धीरे शहर और शहर देश सभी जगह सफाई दिखने लगेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त SFD संयोजक अजितेश दत्ता रॉय, प्रदेश सह मंत्री अजय ठाकुर, विभाग संगठन मंत्री अमित बेलगैया, हर्ष धनकर, दानेश्वर कावड़े एवं चन्द्रशेखर साहू उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें