
जिलें के सभी ग्राम पंचायतों में 5 से 10 हजार वर्गफिट जमीन पर बनेगा गार्डन
जिलें के 643 गौठानों में 83 हजार से अधिक फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य, 30 जून से 15 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश-कलेक्टर
कलेक्टर डोमन सिंह ने आज पंचायत एवं संबंधित विभागों की विस्तृत समीक्षा की है। जिस दौरान जिलें के सभी ग्राम पंचायतों में 5 से 10 हजार वर्गफिट जमीन आरक्षित कर ब्लॉक प्लांटेशन के साथ गार्डन बनाने के निर्देश सभी जनपद पंचायत सीईओं को दिए है। इसके साथ ही मानसून में पूरे जिलें में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक ड्राइव के तहत 30 जून से लेकर 15 जुलाई तक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में गोधन न्याय योजना, चारागाह निर्माण,बकरी शेड, मुर्गी शेड का निर्माण,अमृत सरोवर, वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं विस्तृत समीक्षा की गई है। आने वाले दिनों में खेती किसानी में तेजी होती है इस दौरान जानवर खुले में न रहे इसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के अधिकारीयों की होगी। सभी ग्राम पंचायतों सहित नगरी निकायों में शत् प्रतिशत कांजी हाउस एक्टीव हो जाए। इसके साथ ही सभी सक्रिय गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने केे निर्देश दिए है। बरसात के मौसम में जानवरों को गंभीर बिमारीयों का भी खतरा बढ़ जाता है। अतः पशु पालन विभाग सभी जानवरों को नियमित रूप से टीका लगवाना सुनिश्चित करें।