news-details

बसना के शासकीय चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. दयानंद होता

बसना सरायपाली क्षेत्र में बच्चो के डॉक्टर न होने से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ विभाग ने बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दयानंद होता (MBBS, MD) पीडियाट्रिक की नियुक्ति की है. ज्ञात रहे डॉक्टर होता के पिता भी बसना स्वास्थ केंद्र में सेवाएं देते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं डाक्टर होता ने बड़े शहर के सपने न देखते हुए अपने पैतृक क्षेत्र में सेवाएं देने का सोचा जो एक अनुकरणीय पहल है शिशु रोग विभाग में एकमात्र स्पेशलिस्ट डाक्टर के नियुक्ति होने से सराईपाली बसना क्षेत्र के जन्म के बाद शिशु स्वास्थ देखभाल के स्तर में व्यापक सुधार होगा. डॉ. दयानंद के पदस्थ होने से क्षेत्र में बच्चों नि:शुल्क रूप से अच्छी स्वास्थ सुविधाएँ मिल रही है.  


अन्य सम्बंधित खबरें