news-details

शानदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

ZTE Blade V40 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टफोन 5,100mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है केवल 15 मिनट में इसकी बैटरी 50 परसेंट चार्ज हो जाएगी.               

ZTE ने Blade V40 Pro स्मार्टफोन को मार्च 2022 के MWC 2022 में दिखाया था. इस सीरीज के दूसरे मॉडल्स को भी कंपनी ने पेश किया था. इस फोन को अब मैक्सिको में पेश कर दिया गया है.

बड़े काम का डिवाइस है Mobile Cooler, चुटकियों में फोन होगा ठंडा, बढ़ जाएगी परफॉर्मेंस

ZTE Blade V40 Pro की कीमत MXN 7,499 (लगभग 29 हजार रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. ZTE Blade V40 Pro स्मार्टफोन को डार्क ग्रीन और Iridescent व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

ZTE Blade V40 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ZTE Blade V40 Pro में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसके सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल दिया गया है. ये फोन Android 11 पर काम करता है. इसमें ऑक्टा कोर Unisoc T618 प्रोसेसर का यूज किया गया है.

इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कैमरा की बात करें तो इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये AI-असिस्टेड फेशियल ब्यूटी फिल्टर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.




अन्य सम्बंधित खबरें