news-details

बसना : धुपेनडीह में भागवत कथा सम्पन्न, देवी सत्यार्चा जी ने बताया समाज में स्त्री का स्थान और रक्तदान के फायदे

बसना : धूपेनडीह ग्राम जो की बसना क्षेत्र व महासमुंद जिले के अंतर्गत आता है यहां 3 फरवरी से 9 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन हुआ, श्रीधाम वृंदावन से आए देवी सत्यार्चा जी के श्री मुख से भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रूपी गंगा में डुबकी लगाई।

गौ सेवा ही नारायण सेवा है को चरितार्थ करते हुए देवी जी ने गौ माता के महत्व को बताया और समाज कल्याण के लिए स्त्री वर्ग और पुरुष वर्ग की समान भूमिका बताई, देवी जी ने बताया कि दोनों वर्गों को समान अधिकार मिलने चाहिए जब से दुनिया शुरू हुई है तब से ही नारी का महत्व हमारे समाज में बहुत ज्यादा है, जब भी कोई इंसान दुनिया में आता है. उसमें नारी का बड़ा ही योगदान होता है साथ ही देवी सत्यार्चा जी ने रक्तदान के फायदे और महत्व के बारे में बताते हुए फुलझर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा फुलझर अंचल सहित पूरे छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे रक्तदान जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए देवी जी ने श्रीमद् भागवत कथा पंडाल में लोगों से रक्तदान करने की अपील की उनकी बातों से कई युवा प्रभावित भी हुए और रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त की।।




अन्य सम्बंधित खबरें