
पियूष मिश्रा अपनी आवाज रिकॉर्ड कर युवा एकता मार्च एवं भारत माता आरती के लिए दिया निमंत्रण.
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन 14 अगस्त को बसना
के शहीद वीर नारायण चौक पर शाम 6 बजे भारत माता की आरती का आयोजन किया जा रहा है. जिसे
लेकर भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पियूष मिश्रा द्वारा अपनी आवाज रिकॉर्ड कर
युवाओं को इस कार्यक्रम में सम्मलित होने का निमंत्रण दिया है.
कार्यक्रम 14 अगस्त को संध्या 5 बजे बसना के पदमपुर रोड में
स्थित अजमेर पेट्रोल पंप युवा एकता मार्च निकालकर किया जायेगा और शाम 6 बजे शहीद
वीर नारायण चौक पर भारत माता की आरती की जाएगी. जिसमे पियूष मिश्रा ने अधिक से
अधिक युवाओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया है.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री सतीश अग्रवाल, अब्दुल गफ्फार खैरानी, गौतम प्रधान, जोगेंद्र सिंह और पुनीत राम चौधरी भाजपा/जनसंघ बसना के संस्थापक सदस्य उपस्थित रहेंगे.
आडियो सुनिए क्या कहा मिश्रा ने