
तेन्दूकोना : सेवानिवृत्त शाखा डाकपाल भुवनलाल साहू का निधन
तेन्दूकोना : ग्राम तेन्दूकोना निवासी सेवानिवृत्त शाखा डाकपाल भुवनलाल साहू (76) का गत दिनों देहावसान हो गया। वे इंदल, डॉ मयाराम के भाई व डॉ शशिभूषण, डॉ बृजभूषण, अर्जुन साहू के पिता थे। अंतिम संस्कार गृहग्राम तेन्दूकोना में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें