
खल्लारी : खाना खाने के समय हुई लाइट बंद, गाली गलौच कर मारपीट
खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम चितमखार में खाना खाने के समय लाइट बंद होने से अश्लील गाली गलौच कर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नंबर 01 बनकापारा खरियार रोड़ जिला नुआपड़ा ओडिशा निवासी मोहन पटेल ने बताया कि वह डीजे एवं लाइट डेकोरेशन का कार्य करता है, 08 मई 2025 को उसकी बहन रेखा पटेल की शादी में चौथिया खरियार रोड़ से 80 से 90 लोग ग्राम चितमखार खल्लारी आये थे, तथा रात्रि करीबन 8 बजे लुपेश नंद के घर के सामने ग्राम चितमखार में खाना खाने के समय लाइट बंद होने से टीकम साहू एवं उसके अन्य साथी के द्वारा खरियार रोड में बाराती के दौरान विवाद को लेकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं लाठी से मारपीट किये. जिससे मोहन पटेल के सिर में, कमलेश पटेल के सिर में, टीकेश्वर चौहान के दोनो भुजा में, नीरा पटेल के हाथ एवं सीना में, विमला पटेल के बायें हाथ की कलाई में एवं राजकुमार पटेल के बायें पैर एवं सिर में चोट आया है.
मोहन ने बताया कि गाली गलौच करने से सुनने में बहुत बुरा लगा है, घटना को विकास पटेल एवं सोनू चौहान देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.