
पटेवा : घर घुसकर आलमारी में खोजबीन कर रहा था चोर, घर वालों के जागने पर चांदी का चैन ले भागा
18 अप्रैल कि रात एक व्यक्ति चोरी करने के लिए घर में घुसा था और आलमारी में खोजबीन कर रहा था. कमरे से तोड़ने जैसा आवाज आने पर घर वालो कि नींद खुल गयी. घर वालों ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ाया पर वह भाग निकला.
वार्ड नं0 16 बंगलापारा झलप निवासी पिताम्बर मेहर पिता अजय मेहर (22) ने अपनी शिकायत में बताया है कि 18 अप्रैल को रात करीब 11:30 बजे उसके कमरे के अंदर से कुछ तोड़ने जैसा आवाज आया तो उसका नींद खुल गया. उसने देखा कि छिलपावन निवासी शेख सकील खान आलमारी खोलकर आलमारी में रखे सामान को तितर-बितर कर खोजबीन कर रहा था. आवाज देने से शेख सकील खान भागने लगा. आवाज सुनकर पिताम्बर के पिता अजय मेहर आये और दोनों बाप बेटे शेख सकील खान को दौड़ाने का प्रयास किये लेकिन वह भाग निकला. वे वापस घर आकर आलमारी में रखे सामान को चेक किये तो आलमारी में एक चांदी का चैन नहीं था, जिसे शेख सकील खान चोरी कर ले गया है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शेख सकील खान के खिलाफ 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध कायम किया है.