news-details

सरायपाली : विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया सरायपाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे के निर्देशन में स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में 25 अप्रैल 2023 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी कोसरिया द्वारा बताया गया कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है जो कि रुके हुए गंदे पानी में पनपता है । भारत में दो प्रकार के मलेरिया पाया जाता है पहला प्लाज्मोडियम वाइवेक्स व दूसरा प्लाज्मोडियम फेलसीफेरम जो कि मरीज के दिमाग को प्रभावित करता है मलेरिया बुखार से पीड़ित व्यक्ति को ठंड लगकर तेज बुखार आता है उल्टियां होता है ,मांस पेशी में दर्द, दस्त, पसीना आकर बुखार का उतर जाना प्रमुख लक्षण है । मलेरिया बुखार की जांच हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्र व मितानिन के पास आरडी किट उपलब्ध कराया गया है जिससे मलेरिया का निशुल्क जांच किया जाता है शासन के द्वारा अधिकांश गांव में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया है जिसका उपयोग मलेरिया मच्छर से बचाव के लिए हो रहा है सावधानी के तौर पर मलेरिया मच्छर फैलाव को रोकने के लिए हमें अपने घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए पानी जमा होने वाले गड्ढों में जले हुए मोबिल ऑयल या मिट्टी तेल डाल दें । शासन के द्वारा मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया से बचाव हेतु डीडीटी का छिड़काव कराया जाता है जिसे अपने घरों में अवश्य छिड़कवाएं एवम् कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए अपने खून की जांच नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य कराएं इस कार्यक्रम में डॉक्टर एच एल जांगड़े, डॉक्टर कुणाल नायक, डॉक्टर जनक कुमार जेरी ,मलेरिया निरीक्षक एसआर बूडेक व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे के द्वारा दिया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें