news-details

गरियाबंद आत्मानंद स्कूल में कक्षा 1 से 11 तक के परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं का रहा दबदबा

प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम में भी एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से अलग अलग क्षेत्रों में कई आत्मानंद स्कूल प्रारंभ किया गया। इन संस्थानों में प्रशिक्षित शिक्षक, आधुनिक कंप्यूटर लैब, अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं विविध प्रकार के विषयों से संबंधित वृहद पुस्तकालय और खेल व सांस्कृतिक कला का बच्चों में सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।शासन के इन्हीं योजना पर अमल करने का कार्य गरियाबंद में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण भी कर रहे हैं | इसी क्रम में आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को विद्यालय के बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर कक्षा 1 से लेकर ग्यारहवीं तक के कक्षा के वार्षिक परिणाम घोषित किया गया । कक्षावार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी इस प्रकार है कक्षा 1 प्रथम कंचन कटकवार(95.1%), द्वितीय – योशिका साहू (93.13%), तृतीय – द्रोनिशा(92.5%)
कक्षा -2 प्रथम डालीका साहू(96.3%) द्वितीय जान्हवी साहू (96.1%),तृतीय -ओजस्वी साहू (95.9%),
कक्षा- 3 -प्रथम आराध्या त्रिपाठी (86.5%),
द्वितीय स्थान- प्रिंस राठिया (86%),तृतीय -नक्ष चौबे( 85.9%)
प्रथम 4-कपीस देवागन (91.5%) द्वितीय – प्रांजली यादव(86%) ,तृतीय चहक साहू(85.3%) , क्लास 5 प्रथम सृष्टि साहू (96.2%),
द्वितीय- रविकांत साहू(92.1%),तृतीय-



अदनान(85.4%),
क्लास -6-प्रथम- निशा साहू 89.29%, दितीय इशांत साहू(88.64%),तृतीय- सौम्य पटेल (87.08%),
कक्षा -7 वी में प्रथम भावेश साहू 97.7% ,द्वितीय दीपांशी बौद्ध 95.3%, तृतीय तुषार साहू 90%,
कक्षा 8वी में प्रथम स्नेहा निर्मलकर 89.63%,
द्वितीय ऐश्वर्या साहू 89.27%,
तृतीय स्थान दिव्या साहू -87.6%
तृतीय स्थान आयशा हिंगोरा 87.6%
कक्षा नववी में प्रथम स्थान जागृति साहू -96.5%
द्वितीय टेकेंद्र कुमार वर्मा 91.66%
तृतीय -प्रिंस राव कढ़ारे87%,
कक्षा ग्यारहवीं प्रथम स्थान लक्ष्य साहू 89.47%
द्वितीय स्थान चंचल गुप्ता- 89.2%
तृतीय स्थान माही चौहान 86.8%

जिसमें समस्त पालकों ने भरपूर उत्साह एवं रुचि दिखाई साथ ही विद्यार्थियों के बीच अपने परिणाम को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं उनके पालकों को भी बधाई दिए।






अन्य सम्बंधित खबरें