
पिथौरा : पंखे के हुक पर गमछे से लगाई फांसी
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़बेढ़ा
में एक बुजुर्ग ने पंखे के हुक में गमछे से फांसी लगा ली. घटना की सुचना मालीक राम
ध्रुव ने थाने में दी कि 7-8 मई को ग्राम गढ़बेढ़ा निवासी जोहन ध्रुव पिता कार्तीक
राम उम्र 70 साल ने घर पर पंखे के हुक में गमछे से फांसी लगा ली.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें