news-details

पिथौरा : ग्राम सानटेमरी,चारभांठा तथा किशनपुर में आयोजित अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन नामयज्ञ में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल

पिथौरा : बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सानटेमरी, चारभांठा तथा किशनपुर में गाँव एवं क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए चैतन्य महाप्रभु के अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन नामयज्ञ का आयोजन रखा गया है। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर गाँव एवं क्षेत्र की सुख, समृद्धि, विकास और खुशहाली की कामना की। गाँव में अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन आदि अनादि काल से पुर्वजो रीतिरिवाजों से चलता आ रहा है।हरे कृष्ण, हरे राम नाम तन मन को प्रफुल्लित कर देने वाले हरिनाम है। अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन में दर्जनों किर्तन मण्डलीय शामिल हो कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
     
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सोलह नामों तथा बत्तीस वर्णों से युक्त महामंत्र का कीर्तन ही कलियुग में जीवों के उद्धार का एकमात्र उपाय है। कलियुग में केवल हरिनाम से ही उद्धार हो सकता है। कलियुग में इस महामंत्र का संकीर्तन करने मात्र से प्राणी मुक्ति के अधिकारी बन सकते हैं। कलियुग में भगवान की प्राप्ति का सबसे सरल किंतु प्रबल साधन उनका नाम-जप ही बताया गया है। श्रीमद्भागवत पुराणों का कथन है। यद्यपि कलियुग दोषों का भंडार है तथापि इसमें एक बहुत बडा सद्गुण यह है कि सतयुग में भगवान के ध्यान (तप) द्वारा, त्रेतायुगमें यज्ञ-अनुष्ठान के द्वारा, द्वापरयुग में पूजा-अर्चना से जो फल मिलता था, कलियुग में वह पुण्यफल श्रीहरिके नाम-संकीर्तन मात्र से ही प्राप्त हो जाता है।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर ग्राम सानटेमरी में महाराज कृष्णलाल पाढ़ी, यजमान सदानंद यादव, महेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, जगन्नाथ दास, देवेंद्र बरिहा, डिगेश बरिहा, नीलाम्बर, मुरली यदु राज, मण्डल प्रभारी सोनू छाबड़ा, ग्राम प्रभारी हेमराज भोई, विद्याधर जगत, किर्तन राणा, खिरोद यादव, विजय यदु, जीवन यदु, कमलेश यादव, जदयोदास एवं ग्राम चारभांठा में नित्यानंद महाराज,महाराज वेदप्रकाश तिवारी, महाराज चक्रधर कर, दिनेश प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी,हरिचरण प्रधान, मण्डल प्रभारी सोनू छाबड़ा, त्रिलोचन प्रधान, मथामणी प्रधान, लक्ष्मी नारायण भोई, सुरेश प्रधान, वृषभ प्रधान, बोध कुमार प्रधान, निरंजन यादव, प्रदीप प्रधान, मिनिकेतन प्रधान, प्रदीप साहू, उपेन्द्र भोई, संतोष ताण्डी, दिनेश प्रधान, निराधर प्रधान, नंददीप प्रधान तथा ग्राम किशनपुर में महाराज केदारनाथ दास, यजमान अजय प्रधान, विश्वनाथ प्रधान, ग्राम गौटिया मोहन प्रधान,सरपंच प्रतिभा बारीक, कौशल प्रधान, रमेश प्रधान, मधुमंगल प्रधान, शिवप्रसाद बरिहा, पिथौरा मण्डल प्रभारी सतीश प्रधान, सांकरा मण्डल प्रभारी सोनू छाबड़ा, महिला प्रभारी मंजुलता दास, बीजेपी बसना विस्तारक नीलाम्बर पटेल, मुरली यदु राज, जोन प्रभारी त्रिलोचन प्रधान, सेक्टर सह प्रभारी जगत प्रधान, शोभाराम बरिहा, अलेख सेठ,विद्याधर जगत, बसंता साहू सहित ग्रामीणजनों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।




अन्य सम्बंधित खबरें