news-details

सांकरा : गली में लोहे का हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला गिरफ्तार

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौद की गली में लोहे का कटारनुमा हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 16 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम पिपरौद बीच गली में लोहे का कटारनुमा हथियार को लेकर लहरा कर लोगों को डरा चमका धमका रहा है.

सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी वीरेन्द्र तरीहा पिता कैलाश तरीहा उम्र 30 साल निवासी बोईरमाल के कब्जे से एक पुरानी लोहे की कटारनुमा औजार को मौके पर गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया, जिसकी कुल लंबाई 24 इंच, फल की लंबाई 15 इंच, मूड की लंबाई 9 इंच व फल की चौडाई साढे 3 इंच है. आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें