news-details

सरायपाली : स्कूली बच्चों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली रैली, शुभिन्नक चिन्ह बनाकर लोगों को किया गया जागरूक

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन एवं एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह के मार्गदर्शन तथा बीईओ सरायपाली प्रकाशचन्द्र मांझी एवं स्वीप नोडल अधिकारी सतीश स्वरुप पटेल बीआरसीसी के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल एवं उच्च प्राथमिक शाला कसडोल में (स्वीप) कार्यक्रम के तहत विधानसभा सरायपाली के भाग संख्या 236 कसडोल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा उत्साह के साथ गांव में रैली निकालकर एवं शुभिन्नक चिन्ह बनाकर लोगो को जागरूक किया गया।

बच्चों द्वारा पोस्टर निर्माण,रंगोली प्रतियोगित का आयोजन किया गया।जिसमें शासकीय उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री क्रांति कुमार सतपथी एवं शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के प्रधान पाठक अंजू पटेल, योगेश साहू, एंजेलिना नंद, विराट भोई, सुष्मिता भोई,पुष्पा साहू,शांतिभूषण भोई, रसोईया एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।


अन्य सम्बंधित खबरें