news-details

पिथौरा : स्कूल से 50 हजार से अधिक के सामानों की चोरी, शिक्षिका ने दर्ज करायी शिकायत

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदियाखुर्द के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल से किसी अज्ञात ने सामानों की चोरी कर ली. चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 50-60 हजार बताई जा रही है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पिथौरा के अंजली विहार निवासी रश्मि साहू पति यशवंत कुमार साहू उम्र 49 साल ठाकुरदियाखुर्द के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है. 17 नवम्बर को सुबह रश्मि साहू अपने घर पिथौरा में थी. उसी समय उसे फोन से सूचना मिला कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ठाकुरदियाखुर्द में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा स्कूल में लगे ताले को तोड़कर स्कूल के अंदर घुसकर स्कूल के सामानों को चोरी कर लिया है.

सूचना पाकर रश्मि साहू सुबह 10 बजे स्कूल पहूंची तब देखी स्कूल का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है, गेट खुला है, स्कूल के क्लास रूम, कार्यालय, बाथरूम में लगे वासबेसिन, स्वीच बोर्ड र्स्टाटर टूटा हुआ था एवं क्लास रूम, कार्यालय में लगे पंखे, आलमारी एवं अन्य सामानों को अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर ली है.

चोर ने 15 नग पंखा, 01 नग UPS सिस्टम, 01 नग इंडक्सन, प्रैक्टिकल सामान, स्टाफ रूम का सामान आलमारी में रखे खेलकूद का सामान, बोर केबल वायर, 02 नग प्रोजेक्टर चोरी कर ली है.
उक्त सामानों की अनुमानित कीमती लगभग 50-60 हजार रूपये बताई जा रही है.

रश्मि साहू ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें