
सरायपाली : किस्मत लाल नन्द का चुनाव प्रचार कर लौट रहे बाइक सवार की हादसे में मौत
सरायपाली थाना क्षेत्र के ताडियामील के पास मेन रोड़ पर दो मोटर सायकल की भिडंत हो गई. हादसे में चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे बाइक सवार की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 नवम्बर को अंबेडकर नगर वार्ड क्रं. 01 सरायपाली निवासी मुकेश बारी पिता किर्तन बारी उम्र 32 वर्ष शाम करीब 07:35 बजे छबी रात्रे एवं छोटे उर्फ देवकुमार रात्रे के साथ किस्मत लाल नंद का चुनाव प्रचार कर विधायक निवास कार्यालय से वापस अपने मोटर सायकल से घर लौट रहा था. मोटर सायकल मुकेश बारी चला रहा था. पीछे छबि रात्रे व छोटे उर्फ देवकुमार रात्रे बैठे थे.
इसी दौरान ताडियामील के पास मेन रोड़ पर मोटर सायकल क्रं. CG 06 GP 3437 का चालक अपनी गाड़ी को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते सामने से बांये तरफ पैरदान के पास ठोकर मार दिया. हादसे में मुकेश बारी को गंभीर चोट आई. उसे ईलाज के लिए एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मोटर सायकल क्रं. CG 06 GP 3437 के चालक के विरूध्द भादवि की धारा 304 (ए) के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.